गाजीपुर, जून 2 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेशन क्षेत्र स्थित बाईपास फाटक के पास रविवार सुबह डाउन लाइन पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक गिर गया। घायल युवक को अस्पताल के जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी रही लेकिन पहचान नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक 23 वर्षीय युवक डाउन लाइन पर गुजरती ट्रेन 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरा और पोल संख्या 710/8 से टकराकर जमीन पर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. अमित चौरसिया ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से गया से चेन्नई का जनरल टिकट और कुछ नगदी बरामद ...