भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। चलती ट्रेन से गिरने से गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की मौत शनिवार को हो गयी। इलाज के दौरान उसने मायागंज अस्पताल में शनिवार की दोपहर को दम तोड़ दिया। सुबह के समय में वह अब्जूगंज हॉल्ट के पास ट्रेन से गिर गया था। उसे रेल पुलिस की मदद से सुल्तानगंज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज पहुंचाया गया था। मृतक की पहचान बांका जिला के शंभूगंज स्थित चुटिया गांव निवासी मोहम्मद हसन के पुत्र मो. नशीम (46) के रूप में हुई है। हालांकि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। जानकारी मिलने के बाद परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे। बरारी पुलिस कैंप की तरफ से बताया गया कि फिलहाल पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...