आगरा, सितम्बर 7 -- थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव विप्रावली निवासी 24 वर्षीय अजय पुत्र सत्यभान की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अजय किसी काम से पिनाहट से दिल्ली जा रहा था। मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के पास वह अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अजय की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों में कोहराम मच गया। अजय के पिता मजदूरी करते हैं। अजय की असमय मौत से परिवार सहित पूरे गांव में शोक है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...