नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- प्यार का पंचनामा 2 और रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा मुंबई में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। बुधवार को वह चलती लोकल ट्रेन से कूद गईं, जिस वजह से उनके सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं।शूटिंग पर जाने के दौरान हुआ हादसा यह घटना तब हुई जब करिश्मा चर्चगेट में एक शूट के लिए जा रही थीं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ी, लेकिन जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ीं, ट्रेन की स्पीड बढ़ गई। जब उन्होंने देखा कि उनके दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पा रहे हैं, तो वे डर गईं और उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।सिर पर आई गंभीर च...