कन्नौज, अप्रैल 10 -- कन्नौज। कानपुर से पत्नी की दवा लेकर वापस लौट रहा सिपाही चलती ट्रेन से उतरते समय गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया । हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जनपद फर्रुखाबाद थाना जहानगंज के गांव नियामतपुर निवासी रामरुप (40) हमीरपुर पुलिस लाईन में सिपाही के पद पर तैनात था। वह छुट्टी पर आया था और बुधवार को पत्नी ज्योति की दवा लेने कानपुर गया था। वहां से वापस आते समय जसोदा के पास ट्रेन धीमी होने पर उसने उतरने का प्रयास किया। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर परिवार में कोहर...