रांची, सितम्बर 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी स्टेशन के आउटर पर स्थित लगाम रेलवे फाटक के पास चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री का दोनों पैर कट गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सिंगपुर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मुरी ओपी थाना क्षेत्र के माड़दू गांव निवासी राजेश लोहरा झारखंड स्वर्णजयंती एक्प्रेस से रांची से मुरी जा रहा था। इसी क्रम में मुरी स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी। लगाम रेलवे फाटक के पास उतरने के क्रम में उसका दोनों पैर कट गया। चिकित्सक डॉ रमनेश प्रसाद ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...