जौनपुर, अगस्त 21 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से एक 55 वर्षीय अधिवक्ता की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर भारी संख्या में वकीलों का समूह जिला अस्पताल पहुंच गया। जलालपुर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी महेंद्र यादव दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। वह अपने किसी कार्य के लिए वाराणसी गए थे। काम निपटाकर वह कैंट स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। स्थानीय स्टेशन पर बेगमपुरा ट्रेन का ठहराव नहीं था। वह ट्रेन की धीमी रफ्तार देखकर चलती ट्रेन से उतरने लगे। उतरते समय वह नीचे गिर गए जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गये। उन्हें आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दि...