नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- महाकाल एक्सप्रेस में 60 साल की बुजुर्ग महिला से छेड़छाड़ और रेप का प्रयास का मामला सामने आया है। इंदौर से कानपुर गोविंदपुरी आ रही 60 साल की महिला से आठ यात्रियों ने छेड़छाड़, छिनैती, रेप का प्रयास और फब्तियां कसने की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना इंदौर हस्तांतरित कर दी है। जीआरपी की प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। लखनऊ की महिला इंदौर से महाकाल एक्सप्रेस पर सवार हुई। ट्रेन इंदौर से सवा घंटे विलंब से चली। कानपुर सेंट्रल देर रात को आई। महिला का आरोप था बी-3 सीट नंबर 34 से 39 तक सवार युवकों सहित आठ ने छेड़ाछाड़ कर रेप का प्रयास किया। सफल न होने पर मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की। यात्रियों ने विरोध किया तो आरोपी हट गए। रास्ते में एस्कॉर्ट के सिपाही आए तो वह भी समझाकर चले गए। रास्ते में सभी उतर गए। पुलिस ने...