खंडवा, अक्टूबर 5 -- मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन की जीआरपी थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की फर्जी लूट की कहानी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 1 करोड़ 80 लाख रुपए के सोने के करीब डेढ़ किलो वजनी जेवरात भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पर इन गहनों के लूट की फर्जी एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन, इनकी कहानी पर पुलिस को शक हो गया और 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले का भांडा फोड़ दिया। खंडवा जीआरपी थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के द्वारा साठगांठ कर फर्जी लूट की वारदात को अंजाम देने के एक मामले का बड़ा खुलासा किया है। दरअसल महाराष्ट्र के नासिक जिले के रहने वाले एक 40 वर्षीय युवक सागर पारख जैन ने सीएसटी मुंबई स्थित जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उ...