झांसी, फरवरी 22 -- झांसी,संवाददाता मुम्बई से लखनऊ यात्रा कर रहे करीब 42वर्षीय डॉक्टर की ट्रेन में हालत बिगड़ने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मुश्किल से हुई शिनाख्त के बाद परिजनों से बात की। लेकिन परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। इधर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर की भोपाल के पास हालत बिगड़ गई थी। झांसी स्टेशन पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी। शव को स्टेशन पर उतारा गया था। आजमगढ़ के अतरौलिया गांव निवासी बीएएमएस डॉक्टर रमेश पुत्र राम आसरे लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस से मुम्बई से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में भोपाल स्टेशन के बाद अचानक रमेश की हालत बिगड़ गई। इससे पहले रमेश का इलाज होता, उसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन से शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मृतक के पास से यात्रा ...