हापुड़, नवम्बर 20 -- शहर के रेलवे जंक्शन पर बृहस्पतिवार को प्लेटफार्म नंबर-दो पर एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि सद्भावना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल महिला का रेलवे के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार शाम को ट्रेन संख्या-14018 सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित ठहराव के बाद मुरादाबाद की तरफ रवाना हो रही थी। इसी दौरान जिला मेरठ के पांडव नगर संजय नगर निवासी बैरागी यादव अपनी 66 वर्षीय पत्नी फूलवती और पुत्र अजय यादव के साथ हापुड़ से शाहगंज जा रहे थे। ट्रेन के कोच एस-4 में चढ़ने का बुजुर्ग महिला ने चढ़ने का प्रयास करने लगी और बुजुर्ग महिला फूलवती प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई। उन्होंन...