आजमगढ़, नवम्बर 28 -- फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा के पास शुक्रवार की दोपहर चलती ट्रेन में वीडियो बनाते समय गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से काम की तलाश में सूरत जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहरौला थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय गोरख कुमार सूरत में रहता था। शुक्रवार को वह गांव के अपने पांच दोस्तों के साथ सूरत जाने के लिए घर से निकला। सभी आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार हुए। फरिहा के पास पहुंचने पर गोरख कुमार ट्रेन के गेट पर वीडियो बनाने लगा। इस दौरान अनियंत्रित होकर वह चलती ट्रेन से गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद उसके दोस्त किसी तरह ट्रेन रोककर...