औरंगाबाद, फरवरी 27 -- रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार एक यात्री को थप्पड़ मार कर वीडियो वायरल करने वाला युवक रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार युवक की पहचान औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के बड़वा बसंतपुर निवासी शिवकुमार राम के 22 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है। वह यूट्यूबर के रूप में काम कर रहा था और थप्पड़ मारने का वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर डालकर फॉलोअर बढ़ाने का प्रयास किया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिख रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रेन की बोगी में खिड़की के किनारे बैठे एक यात्री को जोरदार थप्पड़ मारा गया। इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल, डेहरी ऑन सोन को मिली थी। इसके बाद तकनीकी सेल ने यु...