लखनऊ, जून 10 -- ट्रेनों की स्लीपर और एसी थर्ड की बोगियां यात्रियों से ठसाठस भरी हुई जा रही हैं। भीषण गर्मी में स्लीपर क्लास के यात्री भारी भीड़ के बीच घुटन महसूस कर रहे हैं। एक ट्रेन में तो स्लीपर बोगी में साइड लोअर पर एक शव लेकर ही परिवार वालों ने सफर किया। इससे असहज हुए एक परिवार के सदस्य ने रेल मंत्री और रेल सेवा को एक्स पर पोस्ट कर मदद भी मांगी। मुराबाद में इस समस्या का निस्तारण किया गया। गोविंद प्रताप सिंह ने रेल मंत्री को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) ट्रेन शाहजहांपुर से मुरादाबाद के रास्ते में है। उनके परिवार के लोग स्लीपर कोच एस-10 में सफ़र कर रहे हैं, जिनमें एक बुजुर्ग और 13 साल का बच्चा भी है। परिवार के सदस्यों ने उन्हें फोन पर बताया कि स्लीपर कोच में जनरल यात्री भरे पड़े हैं। जिस बर्थ पर वे बैठे हैं, उसके...