रांची, अगस्त 10 -- मांडर, प्रतिनिधि। टांगरबसली स्टेशन में चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो उचक्कों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रविवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। पकड़े गए उचक्के हुसैन मलिक और शेख गुलशाद बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि रांची के निवासी रवि साहू रविवार को रांची-लोहरदगा ट्रेन से अपनी ससुराल अकासी जा रहे थे। इसी दौरान टांगरबसली स्टेशन में ट्रेन रुकी तो वे उतरकर कुछ सामान लेने लगे। थोड़ी देर बाद बाद जैसे ही ट्रेन खुलने लगी तो वे ट्रेन में चढ़ गए। इसी बीच किसी का फोन आने पर जैसे ही वे अपना मोबाइल निकाले, ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े दो युवकों ने झपट्टा मार कर उनका मोबाइल छीन लिया और उसे लेकर भागने लगे। इसके बाद रवि ने हिम्मत दिखाते हुए चलती ट्रेन से छल...