संवाददाता, जून 29 -- दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर चलती ट्रेन में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। बच्ची ट्रेन में अपने दादा के साथ दिल्ली से शामली जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोगों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। इसके बाद जीआरपी हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रविवार देर शाम शर्मनाक घटना की एक वीडियो अचानक वायरल होने लगी। वीडियो में एक यात्री खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दे रहा हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में युवक बता रहा है कि शामली का एक यात्री बच्ची को बहला-फुसलाकर दूसरे डब्बे में ले गया और अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ख...