प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। मगध एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी करके आरोपित युवक चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। उन्नाव के मोतीनगर निवासी अंजू पांडेय अपने पति बृजेश पांडेय और भांजे प्रसन्न मिश्रा के साथ ट्रेन संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान रात करीब 1:53 बजे जब ट्रेन प्रयागराज स्टेशन से चलने लगी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके सिरहाने रखा हैंडबैग उठाकर कोच के खुले गेट से चलती ट्रेन में ही कूदकर फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के यात्री मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। बैग में एक मोबाइल, सोने की चेन, 20 हजार रुपये और जरूरी सामान था। प्रयागराज जीआरपी केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...