देवघर, अगस्त 19 -- जसीडीह। चलती ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला यात्री ने अन्य महिलाओं की मदद से बच्चे को जन्म दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला और नवजात को सुरक्षित सदर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के बेकारबांध क्षेत्र निवासी काजल कुमारी मौर्या एक्सप्रेस से अपने भाई कृष्णा कुमार के साथ यात्रा कर रही थी। रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई और हालत बिगड़ने लगी। स्थिति को देखते हुए ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने सहयोग किया और उनकी मदद से काजल कुमारी ने चलती ट्रेन में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सूचना पर जसीडीह आरपीएफ की टीम तुरंत सक्रिय हुई और ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही मां और बच्चे को सुरक्षित उतारकर एम्बुलेंस के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल सूत्रो...