प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- ट्रेन में छिनैती की घटनाएं नहीं थम रही हैं। ट्रेन संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री का पर्स चलती ट्रेन से छीनकर बदमाश फरार हो गया। प्रयागराज जीआरपी मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। बेगूसराय निवासी पुनीता अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मगध एक्सप्रेस से फतुहा से टूंडला जा रही थीं। जैसे ही ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची, उसी दौरान एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ा और उनकी सीट पर रखा पर्स देखते ही झपट्टा मारकर ले भागा। पर्स में सात हजार रुपये, आईफोन, आधार कार्ड समेत जरूरी कागजात थे। इससे पूर्व भी ट्रेन में छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...