रांची, जुलाई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के द्वारा 27 जुलाई से ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए पूजा करने के लिए मंदिर की भी सुविधा होगी। यात्री यात्रा के दौरान भजन-र्कीतन करते हुए 11 रात और 12 दिन का सफर कर पाएंगे। ये जानकारी बुधवार को रांची स्टेशन में हुई प्रेसवार्ता में आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक एस जेराल्ड सोरेंग ने दी। बताया कि यह ट्रेन तिरुपतिबालाजी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुराई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करवाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से रवाना होकर जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चम्पा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग होकर...