समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर बुधवार को चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक फिसल कर गिर गया, जिससे उसका पैर कट गया। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ कर्मियों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के पटसा गांव निवासी संजू कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि वह इलाहाबाद जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...