समस्तीपुर, जुलाई 11 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गुरुवार को एक छात्रा चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। इस घटना में छात्रा का दोनों पैर कट गया। छात्रा की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन बड़गांव निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म पर ट्रेन संख्या 75209 पैसेंजर ट्रेन जो समस्तीपुर से जयनगर जाती है। उक्त ट्रेन के खुल जाने पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान छात्रा असंतुलित होकर गिर गयी। इसमें छात्रा का दोनों पैर कट गया। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में छात्रा को उठा कर रेल अस्पताल ले गये। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी चिकित्सा के दौरान छात्रा की हालत नाजुक देख कर उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिये र...