नोएडा, अगस्त 24 -- दादरी, संवाददाता। दादरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे युवक की प्लेटफार्म के बीच में फंसने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, जीआरपी को अजायपुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। फिरोजाबाद के टूंडला के कलुआ नगला गांव का रहने वाला वीर कुमार पुत्र प्रेमपाल नोएडा में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था। वीर कुमार और उसका दोस्त शनिवार दिन रात को टूंडला जाने के लिए दादरी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वे स्टेशन से गुजर रही नेताजी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करने लगे। एक्सप्रेस ट्रेन का यहां पर स्टॉप नहीं था, इसलिए ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं रुक रही थी। वीर कुमार का दोस्त तो किसी तरह ट्रेन में चढ़ गया, मगर ट्रेन की गति कुछ अधिक होने के कारण वीर ...