हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। खटीमा में चलती ट्रेन में चढ़ने से रोकने पर आरपीएफ के जवानों के साथ कुछ यात्रियों ने मारपीट कर दी। इन यात्रियों में से एक ने आरपीएफ जवान की वर्दी भी फाड़ दी। काठगोदाम थाने में आरपीएफ जवान की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। राजकीय रेलवे पुलिस को तहरीर देते हुए खटीमा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान अनुराग सिंह राना ने बताया है कि एक अक्तूबर 2025 की दोपहर उनकी डयूटी खटीमा रेलवे स्टेशन पर लगी थी। यहां उनके साथ जीआरपी के कांस्टेबल हरिशंकर मिश्रा रेलवे स्टेशन पर डयूटी में थे। गाड़ी संख्या 12035 पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 11:55 बजे खटीमा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 पर आई। जो दो मिनट बाद अपने गन्तव्य को चली गई। ...