रामपुर, जुलाई 6 -- उत्तराखंड के कलियर में दरगाह पर चादरपोशी कर लौट रहे अधेड़ की रुड़की स्टेशन पर हुए हादसे में मौत हो गई। वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वह गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। सैफनी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी खुर्शीद (55) परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित कलियर में दरगाह पर चादरपोशी करने गए थे। शुक्रवार तड़के परिवार घर लौटने के लिए रुड़की में स्टेशन पहुंचा, लेकिन वे पहुंचने में लेट हो गए। उनके पहुंचते ही ट्रेन चल पड़ी। इस पर परिवार के बाकी सदस्य तो ट्रेन में चढ़ गए। गांव के रहने वाले शहबाज ने बताया कि खुर्शीद भी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वह गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थोड़ी ही देर में उनकी मौत...