मेरठ, अगस्त 12 -- दिल्ली से सहारनपुर जा रही ट्रेन में गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो पति और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री घबरा गए। चलती ट्रेन में सहयात्री गाजियाबाद रेलवे कैंटीन में कर्मचारी सहारनपुर निवासी फरजाना फरिश्ता बनकर आईं और प्रसव पीड़िता को हिम्मत बंधाते हुए दौराला रेलवे स्टेशन, 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जैसे ही ट्रेन मेरठ के दौराला पहुंची तो लोको पायलेट ने ट्रेन को रोक दिया। फरजाना ने रेलवेकर्मियों और एंबुलेंस कर्मचारियों की मदद से प्रसव पीड़िता को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां उसे उपचार दिया जा रहा है। देवबंद निवासी भारती पति के साथ रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने दिल्ली गई थी। गर्भवती भारती की डिलीवरी का वक्त पूरा हो चुका था। वह राखी बांधकर पति के साथ सोमवार को दिल्ली से ट्रेन संख्या 54577 से देवबंद लौट रही थी। ...