भोपाल, अगस्त 9 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक युवती चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि वह इंदौर से कटनी जा रही थी। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक वह ट्रेन में थी। इसके बाद उसका सुराग नहीं मिला। फिलहाल परिजनों की शिकायत आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही है।नर्मदा एक्सप्रेस से जा रही थी कटनी जानकारी के अनुसार, अर्चना तिवारी (29) नाम की युवती नर्मदा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 18233) के बी-3 कोच, सीट नंबर 3 से इंदौर से कटनी जा रही थी। वह सिविल जज की तैयारी कर रही है और पेशे से वकील भी है। परिजनों की माने तो वह रानी कमलापति स्टेशन तक वह ट्रेन में थीं, लेकिन इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर पाया गया। इस घटना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।आखिरी...