बागपत, जुलाई 8 -- सोशल मीडिया पर एक शराब पिए युवक का चलती ट्रेन की खिडकी से बाहर मूत्र विसर्जन करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों को दिल्ली शामली मार्ग की ट्रेन का बताया गया है। यात्रियों ने ऐसे लोगों पर कडी कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर नित नए मामले प्रकाश में आ रहे है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक शराब के नशे में धुत्त युवक चलती ट्रेन में खिडकी से बाहर मूत्र विसर्जन कर रहा है। वीडियों में इसे दिल्ली-शामली रेल मार्ग का बताया गया है। दैनिक रेल यात्रियों ने इसकी निंदा करते हुए ट्रेनों में जांच सुरक्षा बढाने और असामाजिक तत्वों, शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...