आदित्यपुर, नवम्बर 16 -- गम्हरिया। कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर चलते ट्रक के सेल्फ सॉकेट में अचानक आग लग गई। इस कारण उक्त मार्ग पर कई वाहनों का परिचालन ठप हो गया। वहां जाम की स्थिति बन गयी। गनीमत रही कि आने जाने वाले राहगीर और अन्य कोई भी वाहन उसके संपर्क में नहीं आये, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। उक्त ट्रक में लगी आग को देखकर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पानी डालकर आग बुझायी। इसकी सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया गया है कि ट्रक आदित्यपुर से कांड्रा होते हुए चौका की ओर जा रहा था। उक्त घटना में चालक और खलासी बाल बाल बच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...