गिरडीह, फरवरी 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर सोनबाद के पास शुक्रवार दोपहर को चलते ट्रक का टायर फट गया। इसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कांग्रेस के पूर्व बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष 57 वर्षीय सुरेंद्र सिंह है। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह ग्राम पंचायत झलकडीहा के रहनेवाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से कांग्रेसी नेता को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। जांच में चिकित्सक ने सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिस ट्रक से घटना हुई, उसमें जूता-चप्पल लोड था। ट्रक को जब्त कर पुलिस थाना ले गयी। घटना के बाबत बता...