झांसी, मई 5 -- झांसी, संवाददाता चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ने से 29वर्षीय यात्री प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गया। यह देख उसके साथियों के शोर मचाने पर यात्रियों ने किसी प्रकार ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को बाहर निकाला व इलाज के लिए मेडिकल रेफर किया। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान यात्री को मृत ष्घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक सूरत में व्यापार करता था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरत निवासी मोहित पुत्र रेवानंद कपड़ों का व्यापार करता था। व्यापार के सिलसिले में मोहित अपने दोस्त प्रशांत के साथ ललितपुर गया था। शनिवार रात वह ललितपुर से ट्रेन में सवार होकर झांसी आया, उसे झांसी से ट्रेन बदलकर यात्रा करनी थी। बताया गया है कि रात सवा बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, तभी चलती ट्रेन से मोहित ने...