संभल, फरवरी 25 -- चन्दौसी। जिला न्यायालय में सोमवार को एक मुकदमे की पैरवी के दौरान अधिवक्ता को हार्ट अटैक आ गया। साथी अधिवक्ता उन्हें तत्काल चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। चन्दौसी बार एसोसिएशन ने शोकसभा कर अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिरसी के रहने वाले अधिवक्ता तनवीर हैदर उर्फ़ पप्पू जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे। वह दोपहर ढाई बजे न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचानक गिर पड़े। साथी अधिवक्ता उन्हें तत्काल चिकित्सक के ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताई। इससे उनके परिवार में मातम छा गया। वहीं चन्दौसी बार एसोसिएशन ने शोक सभा आयेाजित कर दो मिनट का मौन धारण किया और ...