मथुरा, अक्टूबर 28 -- मथुरा-बरेली हाईवे पर रविवार की रात 9 बजे गांव करनावल के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं उठने के बाद पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। आग की लपटों को देख कार सवारों ने किसी प्रकार कूदकर जान बचाई। आग से कार पूरी तरह जल गई। महावन के चिंताहरण मंदिर से दर्शन करके लौट रहे एक परिवार की कार में मथुरा-बरेली हाईवे पर गांव करनावल के समीप रविवार रात नौ बजे अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं देख कार सवार बाहर निकल आए। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई। कार सवारों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कार रिफाइनरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नंद सर्विस स्टेशन के संचालक नंदू धनगर थी। वह कार से बीती देर रात परिवार के साथ चिंताहरण महादेव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तभी अचान...