पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा चौक टेंपो स्टैंड के पास मंदिर के सामने शुक्रवार को दोपहर में चलती कार में आग लग गई। यातायात प्रभारी एवं अन्य लोगों के सहयोग से तुरंत आग पर काबू पाया। कार में सवार करीब महिला-बच्चे समेत 10 लोग बाल-बाल बच गए। यातायात प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि शुक्रवार के दोपहर में श्रीराम पथ से आने के क्रम में जैसे ही उक्त जगह पहुंचे वैसे ही जाइलो कार के पिछले भाग से धुआं निकलते हुए दिखाई दिया बाद में ओवरटेक कर बीच सड़क पर जाइलो कार को रूकवाते हुए ड्राइवर एवं अन्य सवारी को तुरंत निकल गया। उपस्थित लोगों के सहयोग से तुरंत आग बुझा दिया गया। कार में सवार लोगों ने बताया कि वे सभी लोग पलामू के तरहसी से कोयल नदी किनारे श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजित शादी समारोह में दूल्हा पक्ष की ओर से जा रहे...