हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। हरदोई-लखनऊ मार्ग पर मन्नापुरवा के पास बुधवार की दोपहर में चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। माधौगंज थानाक्षेत्र के रुकनापुर गांव निवासी दिलीप वर्मा हरदोई किसी काम से आए थे। दोपहर को गांव रुकनापुर जा रहे थे। तभी हरदोई-लखनऊ मार्ग पर मन्नापुरवा के पास चलती कार में आग लग गई। मौके पर अपरातफरी का माहौल देखकर सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। उसकी जानकारी होने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस तरह से करीब एक घंटे तक जाम लगी रहा। ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...