नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- राजधानी लखनऊ में आशियाना स्थित वीआईपी रोड पर सोमवार शाम चलती कार में आग लग गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। कार में मौजूद पति और गर्भवती महिला ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने एक दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी। वृंदावन योजना सेक्टर- 2 निवासी सुधीर अग्रवाल अपनी गर्भवती पत्नी स्वाति अग्रवाल को कार से डायग्नोस्टिक सेंटर लेकर जा रहे थे। शाम चार बजे वह आशियाना वीआईपी रोड पर पहुंचे थे तभी कार के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। जब तक सुधीर कुछ समझ पाते कार से लपट निकलने लगी। लपट देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। किसी तरह सुधीर और उनकी पत्नी स्वाति ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर कुछ ही देर में एफएसओ आलमबाग एक दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्म...