गुड़गांव, फरवरी 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हीरो होंडा चौक पर मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे एक चलती कार में आग लग गई। कार चालक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ राजीव चौक से जयपुर की ओर जा रहे थे। कार में आग लगती देख ट्रैफिक पुलिस के जोनल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कार में फंसे एक ही परिवार के चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 02.50 बजे पर एक गाड़ी के मालिक सुनील कुमार निवासी सिकंदरपुर घोषी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ राजीव चौक की ओर से जयपुर की तरफ जाते समय हीरो होंडा फ्लाई ओवर के ऊपर जा रहे थे कि उनकी अचानक गाड़ी में आग लग गई। हीरो होंडा चौक पर तैनात जोनल अधिकारी ईएसआई वेदप्रकाश व सिपाही रि...