नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- दिल्ली कैंट के सुब्रतो पार्क पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक शख्स को कार में बैठाने के बाद चलती कार में लूटपाट का खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल महिला समेत कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार व 18 हजार नकद रकम बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, तीन नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे पीड़ित आईजीआई एयरपोर्ट से धौला कुआं बस स्टैंड आये। वहां से उन्होंने टैक्सी ली। टैक्सी में पहले से तीन पुरुष और एक महिला सवार थे। बैठने के थोड़ी देर बाद रास्ते में महिला ने पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया और अन्य साथियों ने उसका मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड आदि लूट लिए। बाद में आरोपियों ने उसके खाते से डेबिट कार्ड की मदद से 33 हजार रुपये निकाल लिए और मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और उसे सुनसान इलाके...