स्वार (रामपुर), मई 31 -- यूपी के रामपुर में मामी-भांजी के साथ दंरिदगी का मामला सामने आया है। इस घटना में नोएडा के तीन प्रॉपर्टी डीलरों समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पर चलती कार में मामी और भांजी के साथ गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। पीड़िता की शिकायत पर स्वार कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद जिले की रहने वाली एक महिला नोएडा के सेक्टर-62 स्थित डिस्कवरी टावर निवासी धनंजय, सिद्धार्थ और विजय पाल के साथ जमीन की खरीद-फरोख्त के काम में साझेदार थी। महिला के अनुसार, वह इन तीनों को पहले से जानती थी। महिला की बहन और बहनोई बाहर रहते हैं, इसलिए उसकी नाबालिग भांजी उसी के साथ रहती है। महिला ने आरोप लगाया कि 5 मई को ...