नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- फरीदाबाद में करीब तीन घंटे तक सड़क पर दरिंदे चलती कार में हैवानियत करते रहे। मारपीट और गैंगरेप के बाद चलती कार से नीचे फेंकी गई पीड़िता खून से लथपथ, फटे कपड़ों और बदहवासी में मिली। हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा के तामाम इंतजाम और दावे सड़क पर हुई इस जघन्य वारदात को रोकने में नाकाफी साबित हुए। हैवानों ने जब तक चाहा अपनी मनमर्जी करते रहे। पुलिस ने अब आरोपियों को गिरफ्तार करके कार बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है और उसका पति से झगड़ा चल रहा है। इस वजह से वह अपनी मां के घर पर रह रही थी। मंगलवार शाम मां से कहासुनी होने के बाद अपने घर से निकल गई थी और दरिदों के हाथ लग गई। दो युवकों ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और फिर हवस मिटाई। उन्होंने महिला को ढाई से तीन घंटे तक वैन में...