बुलंदशहर, मई 11 -- नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से दो लड़कियों को युवकों ने कार में बैठा लिया। अभद्रता का विरोध करने पर बिहार की लड़की को चलती कार से मेरठ क्षेत्र के जानी में फेंक दिया गया, जिसकी मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ निवासी किशोरी से तीन लोगों ने चलती कार में गैंगरेप किया। वारदात के अगले दिन आरोपी किशोरी को खुर्जा छोड़कर चले गए। उक्त दोनों लड़की वेलकम गर्ल बताई गई हैं। शनिवार को अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित एक बाग में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद गौतमबुद्धनगर के दो और गाजियाबाद के एक आरोपी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए हैं। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़िता किशोरी ने बताया कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र के एक ...