नोएडा, दिसम्बर 20 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के समीप शुक्रवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक और उसके दोस्तों ने आनन-फानन में कार से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अजनारा गोल चक्कर के समीप हुई। बुलंदशहर निवासी देवेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ दनकौर क्षेत्र के अट्ठ फतेहपुर गांव स्थित अपने फार्म हाउस पर आए थे। वह और उनके दोस्त देर शाम फार्म हाउस से बुलंदशहर लौट रहे थे। जैसे ही कार सवार तीनों दोस्त अजनारा गोल चक्कर के समीप पहुंचे तो कार से अचानक धुआं उठा और आग लग गई। आग लगते देख तीनों दोस्त झटके के साथ दरवाजा खोलकर कार से बाहर निकले। इसके बाद कार में तेज धमाका हुआ और कार धू धूकर जल गई। कार सीएनजी की थी। कार का सीएनजी सिलेंडर भी फट गया। मौके पर दमकल और दनकौर पुलिस पहुंची। ...