फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम पिपरौली स्थित काली माता मंदिर के पास सोमवार को उस समय अफरा- तफरी मच गई जब जलेसर से आ रही एक कार दूसरी तरफ से आ रही दो पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों को बमुश्किल बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। कुलदीप पुत्र जितेंद्र पाल सिंह निवासी खेरिया थाना नारखी सोमवार की दोपहर में जलेसर से अपने गांव की ओर जा रहा था। तभी थाना रजावली के गांव पिपरौली पर काली माता मंदिर के पास कुलदीप को दूसरी तरफ से दो पहिया वाहन सवार अपनी तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसे बचाने के लिए कुलदीप ने अपनी कार को सड़क से नीचे उतार दिया। सड़क किनारे गड्ढे होने के कारण कार सीधे गड्ढे में जा गिरी और गड्ढे में लगे हुए एक पेड़ से टकरा गई जिससे ...