फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84 पुरी प्रथम चौक के पास एक टैक्सी कार सीएनजी लीक होने से आग का गोला बन गई। कार में आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर उसमें से निकल नहीं सका और कार के अंदर ही जिंदा जल गया। बीपीटीपी थाना पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस के अनुसार, पुरानी भूपानी कालोनी निवासी अजय ऐप आधारित टैक्सी चलाते थे। उनकी कार सीएनजी और पेट्रोल से चलती थी। रविवार शाम को वह सवारी की इंतजार में ग्रेटर फरीदाबाद में घूम रहे थे। जब वह सेक्टर-84 पुरी प्रथम सोसायटी के पास से गुजरे तो उनकी गाड़ी अचानक पंक्चर हो गई। कार पंक्चर होने के कारण उनकी कार डिवाइडर से मामूली टकराते हुए आगे चली। इसी बीच उनकी कार से सीएनजी लीक होने लगी। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में लगा लिया। कार से उतरने से पहले ही उनकी गाड़ी में अचा...