हापुड़, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर तेज रफ्तार कार में अचानक से शार्ट शर्किट हो गया। जिसके कारण कार में आग लग गई, कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे कर खुद को बचाया। धूं धूं कर जलती कार को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। किठौर के गांव ललियाना निवासी अफजाल अपने भाई परवेज के साथ रविवार को होंडा सिटी कार में सवार होकर गढ़ से वापस ललियाना क्षेत्र में जा रहा थे। गांव पौपाई के पास अचानक से शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कार में सवार लोगों ने खुद को सकुशल बाहर निकाला और जान बचा ली। इस दौरा कार में आग की लपटे देख आसापास से गुजर रहे राहगीरों में भय का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जलती हुई कार पर पानी का छिड़काव किया और काबू पा लिया। जिसके बाद कार में सवार लोग...