बागपत, जुलाई 3 -- पांची-चमरावल मार्ग पर मंगलवार को एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में बैठे दो युवकों ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुठड़ गांव का योगेन्द्र और उसके मामा का लड़का मनोज कुमार निवासी सुराना किसी कार्य से खेकड़ा गए थे। वापस लौटते समय जब वे पांची-चमरावल मार्ग पर एक भटठे के पास पहुंचे, तभी अचानक कार की वायरिंग में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते दोनों युवक चलती कार से कूद गए। इस दौरान वे आंशिक रूप से झुलस भी गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी चिकित्सक को दिखाया गया। कार से कूदने के कुछ समय बाद ही आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब जलती कार को देखा तो मौके की ओर दौड़ पड़...