बदायूं, मई 3 -- कार सवार कोल्ड स्टोर संचालक बाइक सवार युवकों द्वारा जाने से मारने की नियत से फायरिंग कर हमला किया गया है। इसके बाद पीडित ने थाना कादरचौक में रिपोर्ट दर्ज करवाकर मामले में जांच शुरू कर दी है। हमले के पीछे पुराने विवाद को हमले की वजह बताया है। अलापुर के रहने वाले परीक्षित भारद्वाज पुत्र पंकज भारद्वाज ने बताया कि वह 27 अप्रैल को अपने व्यवसाय के सिलसिले में कार से उसहैत होकर उझानी जा रहे थे। जब वह कादरचौक क्षेत्र के लभारी गांव के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। एक गोली विंडस्क्रीन पर और दूसरी कार की खिड़की पर लगी। हमले के वक्त परीक्षित झुक गए, जिससे उनकी जान बच गई। गोली लगने से कार के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कादरचौक पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का ...