शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 38 आग लगने से जलकर राख हुई गाड़ी। जैतीपुर, संवाददाता। फतेहगंज पूर्वी रोड पर गुरुवार की देर रात एक चलती ईको कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। घटना में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, हालांकि गाड़ी में बैठे दो लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फतेहगंज पूर्वी, बरेली निवासी नंदकिशोर ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे वह अपने साथी मोहित निवासी सूरजपुर के साथ ईको कार से जैतीपुर की ओर से घर लौट रहा था। गौहापुर और सूरजपुर के बीच उसने गाड़ी लघुशंका के लिए रोकी और दोबारा स्टार्ट की तो अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकंड में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। दोनों लोग किसी तरह बाहर निकल आए। आसपास आग बुझाने का कोई साधन न होने पर डायल...