बदायूं, जून 21 -- अलापुर। 15 जून को एक शादी समारोह से लौटते समय चलती कार से गिरकर बुजुर्ग घायल हो गए थे। अब इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शाहजहांपुर जिले के थाना कलान क्षेत्र के गांव वाराकलां निवासी कल्लू खां पुत्र बशीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मामा नौशे खां 15 जून को म्याऊं में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी के बाद वे बारात के साथ अलापुर जा रहे थे। इसी दौरान इको वाहन की ट्रैक्टर से खिड़की टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि वाहन की खिड़की खुलने से नौशे खां चलती गाड़ी से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने चालक से गाड़ी रोकने की बार-बार अपील की, लेकिन उसने वाहन नहीं रोका। हादसे के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया ग...