लखनऊ, अप्रैल 25 -- बीबीएयू के विधि विभाग की ओर से संविधान निर्माण में बाबासाहेब डॉ. बीआर आंबेडकर द्वारा किये गए वाद-विवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण की झलक शुक्रवार को प्रस्तुत किया गया। यहां दृश्यों व चलचित्र के जरिए संविधान निर्माण व स्वतंत्रता संग्राम यात्रा में बाबासाहेब के योगदानों को दिखाया गया। इस मौके पर विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार चड्ढा, कार्यक्रम समन्वयक व विधि की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा, डॉ. खुशनुमा बानो, डॉ. ब्रजेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...